विधानसभा में गूंजेगा 3 वर्ष पुराना वन विभाग का मामला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

मनीष गर्ग

सतना। वर्ष 2019 में वन मंडल अधिकारी सतना द्वारा विभिन्न योजनाओं के वन विकास कार्य एवं वृक्षारोपण के संबंध में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत भेजी गई थी। इस पर अक्टूबर 2020 में तत्कालीन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (सतर्कता एवं शिकायत ) भोपाल ने एक पत्र लिखकर रीवा वृत्त के मुख्य वन संरक्षक को प्राथमिकता के आधार पर 7 दिन में अपना अभिमत देने के आदेश जारी किए थे। अब यह मामला बजट सत्र के दौरान विधानसभा में गूंजेगा । सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक कल्पना वर्मा ने मुख्य वन संरक्षक भोपाल के आदेश क्रमांक 3912 वर्ष 2019 एवं पत्र क्रमांक 2738 वर्ष 2020 का हवाला देते हुए एक अन्य पत्र 11593 दिसंबर 2019 द्वारा 27 बिन्दुओं की जानकारी मांगी गई थी। उन्होंने सभी आदेश पत्रों में प्रश्न दिनांक तक की गई कार्यवाही, जांच प्रतिवेदन, आदेश-निर्देश की प्रति और व्यय राशि के विवरण सहित वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रदेश के वन मंत्री से सदन में मांगी है।

Share This Article
Leave a Comment