अवैध शराब के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 20 at 4.44.16 PM

राजेंद्र राठौर

39,26,460/-रू. किमती अवैध शराब ट्रक सहित जप्त

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में सख्त निर्देश दिये गये थे।
इसी तारतम्य में दिनांक 20.02.2023 को अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया के मार्गदशन में थाना कोतवाली एवं चौकी पिटोल को चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 20 फरवरी की रात्रि 03 बजे चौकी पिटोल को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि इंदौर- अहमदाबाद हाईवे पर इंदौर तरफ से एक ट्रक क्रं. RJ-19-GB-9854 में अवैध शराब भरकर गुजरात तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली एवं चौकी पिटोल की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर ग्राम कालिया में नाकाबंदी कर घेराबंदी की। जिससे ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली। ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों को ट्रक से उतारकर उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम महिपाल पिता लालारामजी राणा उम्र 23 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द जिला बाड़मेर राजस्थान, मनुर पिता मुलतान खान उम्र 21 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द छोरीमिना जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर रखे कन्टेनर में छिपाकर अवैध शराब रखी हुई थी। उसमें रखी 625 पेटी अवैध शराब कुल 5625 बल्क लीटर किमती 21,26,460/-रू. की जप्त की गई। जिस पर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अवैध शराब के स्त्रोतो के संबंध में विवेचना जारी है।WhatsApp Image 2023 02 20 at 4.44.17 PMआरोपियों के नाम :-
1. महिपाल पिता लालारामजी राणा उम्र 23 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द जिला बाड़मेर राजस्थान,
2. मनुर पिता मुलतान खान उम्र 21 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द छोरीमिना जिला बाड़मेर राजस्थान
आरोपियों से जप्त सामग्री :-
1. अवैध शराब किमती 21,26,460/-रू.
2. एक ट्रक क्रं. RJ-19-GB-9854 किमती 16,00,000/-रू.
3. कन्टेनर किमती 2,00,000/-रू.
कुल किमती 39,26,460/-रू.
सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपुर्ण सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, चौकी प्रभारी पिटोल उनि पल्लवी भाबर, सउनि अमितसिंह, प्रआर. 323 दिलीपसिंह, आर. 192 अजीतसिंह, आर. 141 प्रेमसिंह, आर. 08 मुकेश, सैनिक. अंतरसिंह, आर. चा, 118 अनसिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment