मनीष गर्ग खबर चित्रकूट
चित्रकूट*– पैश्वनीनदी में अवैध अतिक्रमण करने का मामला, गिराए गए अवैध तरीके से बनाए गए पिलर, एसडीएम पी एस त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर हल्का पटवारी की मौजूदगी में पिलर तोड़े गए, आतिक्रमण प्रभारी प्रभात सिंह व नगर पंचायत के कर्मचारियों ने तोड़े पिलर, नदी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था प्लाटिंग करके बेचने की तैयारी की जा रही थी अवैध पिलर बना कर बिल्डिंग तैयार करने की फिराक में थे भूमाफिया।।
पैश्वनीनदी में अवैध अतिक्रमण करने का मामला

Leave a Comment Leave a Comment