शिवप्रसाद साहू
तीन थाने से पहुंचा पुलिस बल
रात्री सोते समय अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से किया है हत्या, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, आरोपी की तलाश जारी
सिंगरौली /चितरंगी थाना के दूरदूरा ग्राम की एक बहुत बड़ी अमानवीय क्रूरता पूर्वक जानलेवा हमला कर बैगा दंपति की हत्या कर दिया गया है, एवं आरोपी फरार है मृतक- रामप्यारे बैगा पिता सुखदेव बैगा उम्र 58 वर्ष निवासी दुरदुरा थाना चितरंगी
मृतिका- फूलझरिया बैगा पति रामप्यारे बैगा उम्र 56 वर्ष निवासी दुरदुरा थाना चितरंगी स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जाता है कि उस घर में सिर्फ दोही दंपति रहा करते थे एवं जब 2 दिनों से उस घर से कोई व्यक्ति घर के बाहर नहीं दिखाई दे रहा था घटना की जानकारी दिनांक 19 फरवरी 2023 पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि यह घटना 2 दिन पहले की है , वही पड़ोसी लोगों ने जब देखा तो उसने दोनों दंपतियों की एक ही बिस्तर पर हथियार से हमला किया हुआ मृत पाया। एवं उसकी जानकारी सभी को देते हुए पुलिस प्रशासन को भी दिया गया पुलिस प्रशासन की टीम निरंतर जांच में लगी है ,दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए चितरंगी भेज दिया गया है मर्ग कायम कर जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस।

