राजेंद्र राठौर
झाबुआ , विकास यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत झाराडाबर, बेड़ावली, छोटा घोसलिया, बड़ा घोसलीया एवं इनके सम्मिलित गांव में विकास यात्रा निकाली गई। जिसमे सामुदायिक कुएं, स्वच्छता परिसर, आवास, रोड़ आदि का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा में अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, श्यामा ताहेड, दिलीप कटारा सांसद प्रतिनिधि, सेवा डामोर मदरानी मण्डल अध्यक्ष, मुकेश मेहता पूर्व जिला अध्यक्ष पिछडा वर्ग, यात्रा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तहसील मेघनगर, नायब तहसीलदार, अंतर सिंह डावर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर, देवहरे खण्ड शिक्षा अधिकारी, महेश कर्दम सहायक यंत्री मेघनगर, राजेश शर्मा बीपीओ, अशोक शाक्यवार पीसीओ, एवं विकास खण्ड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सचिव एवं रोजगार सहायक सरपंच एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों से चर्चा की गई एवं उन्हे शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देकर उनका अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा गया। इस दौरान उनकी समस्याओं को जाना गया एवं उन्हे दूर करने की आश्वासन दिया गया। विकास यात्रा के दौरान जन सभा स्वच्छता अभियान और सुबह नाश्ता दोपहर में भोजन की व्यवस्था की गई। विकास यात्रा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया एवं लोगो ने ढोल रंगोली के साथ यात्रा का स्वागत किया।