मनीष गर्ग खबर जबलपुर
सतना से भागे 2 बच्चे दमोह में RPF के सुपुर्द किये गए
जबलपुर रेल मंडल में आज ट्रेन नंबर 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में दो बच्चे जो कि सतना से भाग कर जा रहे थे जिसकी सूचना टिकट चेकिंग स्टाफ के द्वारा स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य दमोह राजेश सेहगल को दी गई जिसके पश्चात उन्होंने दोनों बच्चों भानु प्रताप सिंह पिता रविशंकर सिंह तिवारी व मयंक कुशवाहा पिता रावेंद्र कुशवाहा उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष जो की नई बस्ती सतना के निवासी हैं,को दमोह स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ के सुपुर्द किया गया |
सतना से भागे 2 बच्चे दमोह में RPF के सुपुर्द किये गए
Leave a Comment
Leave a Comment