रमेश कुमार पाण्डे
कृषक पंजीयन हेतु जिले में 201 पंजीयन केन्द्रों की स्थापना
जिला कटनी – रबी विपणन वर्ष 2023-24 के लिए गेहूँ उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य 28 फरवरी तक समस्त कार्य दिवसों में रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर किया जायेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला ने बताया कि कृषक पंजीयन हेतु जिले में 60 पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित हैं। इसके अतिरिक्त जिले में लोक सेवा केन्द्र में 06, एम. पी. ऑनलाईन कियोस्क में 71, कॉमन सर्विस सेंटर में 117. साइबर कैफे में 3 एवं जनपद स्तर पर 04 सुविधा केन्द्र इस प्रकार कुल 201 पंजीयन केन्द्रों की स्थापना की गई है। उक्त पंजीयन केन्द्रों में कृषक गेहूँ के अतिरिक्त चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन भी करा सकते हैं। किसानों की सुविधा हेतु पंजीयन एवं उपार्जन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया जाकर निःशुल्क पंजीयन एवं सशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है जिससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।
कृषक पंजीयन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र, एम.पी.किसान एप में निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है।