राजेंद्र राठौर
महामहिम राज्यपाल मांगू भाई पटेल के झाबुआ प्रवास के दौरान इस वर्ष पद्मश्री के लिए नामित युगल शांति परमार एवं रमेश परमार ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर लोकप्रिय क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओम प्रकाश शर्मा, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के अथर्व शर्मा भी उपस्थित थे। रमेश परमार ने महामहिम राज्यपाल को जनजातीय युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने की अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्र की समृद्ध जनजातीय कला एवं परंपराओं के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए विभिन्न परियोजनाओं की संभावनाओं के बारे में महामहिम ने विस्तृत मार्गदर्शन दिया तथा आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओम शर्मा को भविष्य की योजनाओं में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया