राजेंद्र राठौर
जनसुनवाई में 47 आवेदन प्राप्त किये
झाबुआ 28 फरवरी, 2023।
झाबुआ , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव, एडीएम एस.एस. मुजाल्दा द्वारा जनसुनवाई में आज 47 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिये।
आज जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया। जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुये है, उसमें मुख्य रूप से प्रार्थी तोलसिंह पिता पांगला अमलियार निवासी ग्राम मातासुला भूरिया तहसील रामा जिला झाबुआ के द्वारा शासकीय योजना साहायता से इलेक्ट्रोनिक सायकल दिलवाने का आवेदन प्रस्तुत किया गया। सरंपच दिलीप सिंगाड़ ग्राम पंचायत सनोड जनपद पंचायत रानापुर के द्वारा नवीन हेण्डपम्प खनन की स्वीकृति प्रदान करेन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी जावेद पिता अजीज लोदी वार्ड क्रमांक 14 गॉधी चोक पेटलावद जिला झाबुआ के द्वारा प्रमाणित नक्ल प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी नारसिंह पिता स्व. पिदीया वसुनिया भील निवासी डाबतलाई तहसील रानापुर जिला झाबुआ के द्वारा आरोपी मांगीया पिता मिठीया वसुनिया भील निवासी डाबतलाई तहसील रानापुर के विरूद्ध आवेदन प्रस्तुत किया गया आरोपी के द्वारा अपने नाम से जालसाजी करके नारसिंह की भूमि का नामान्तरण करवाये जाने के संबंध में प्रार्थी के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी पप्पू भाबोर पिता तोलिया भाबोर निवासी ग्राम मौजीपाडा जिला झाबुआ के द्वारा आरोपी कैलाश डामोर के द्वारा प्रार्थी पप्पु के खेत से पेड काटने एवं मना बोलने पर गाली देने व झगडा करने एवं कुल्हाडी से हमला किया गया एवं पुलिस थाने में सुचना देने के बाद भी कोई कार्रवाही नही की गई इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी राजेश चौधरी निवासी करडावद बडी पोस्ट करडावद जिला झाबुआ के द्वारा अपनी टेक्टर ट्रोली मनीष बोरा निवासी रम्भापुर को किराये से दी थी, उसे वापस प्राप्त करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।