मनीष गर्ग
उपार्जन वर्ष 2023- 24 में मैहर सेक्टर के परिवहन कार्य की निविदा को लेकर आरोपो से घिरे एमपी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अमरपाटन एसडीएम के के पांडेय। सूत्रों के अनुसार जिस फर्म ने अपने आवेदन में निर्धारित प्रारूप के अनुसार मैहर सेक्टर के लिए निविदा ही नही प्रस्तुत की उसे टेंडर देने की तैयारी को लेकर आरोपों से घिरे रीजनल मैनेजर। भाग्य लक्ष्मी रोड लाइंस ने शर्तो के अनुरूप दस्तावेज भी नही किये पेश,जीएसटी सर्टिफिकेट भी किसी और का पेश किया। भाग्य लक्ष्मी के टेंडर पर आई आपत्तियां फिर भी अपात्र फर्म को उपकृत करने के प्रयासों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं। ऐसी ही स्थिति के कारण पिछली बार एकेआरएल लॉजिस्टिक को माना गया था अपात्र लेकिन भाग्य लक्ष्मी को तमाम खामियों के बावजूद ग्रीन सिग्नल दिखाने की चल रही है तैयारी।