होलिका दहन के धर्म शास्त्रीय निर्णय हेतु धर्माधिकारी कार्यालय में बैठक 4 मार्च को

News Desk
By News Desk
1 Min Read
AA187u8C

भैयालाल धाकड़

विदिशा,
होलिका दहन के धर्म शास्त्रीय निर्णय हेतु 4 मार्च शनिवार को सायं 7 बजे धर्माधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन काशी वाराणसी के प्रकाण्ड विद्वानों एवं धर्म सभा द्वारा अनुमोदित सर्वमान्य विद्वान श्री गणेश आपा जी का पंचांग, काशी वाराणसी श्री विश्वनाथ पंचांग एवं शिवमूर्ति ऋषिकेश पंचांग, काशी वाराणसी श्री महावीर पंचांग, पुष्पांजलि पंचांग उज्जैन, श्री पं. भवानी शंकर जी का निर्णय सागर मार्तण्ड पंचांग, श्री पं. श्री नाथ जी झा जबलपुर का लोक विजय पंचांग, श्री पं. जगन्नाथ झा जबलपुर का लोक विजय पंचांग, श्री पं. भालचंद्र शास्त्री मुसलगांवकर धर्म सभा ग्वालियर पंचांग एवं शिव पंचांग आदि के धर्मशास्त्रीय निर्णय हेतु बैठक में पधारने की अपील धर्मसंघ के अध्यक्ष के.एन. शर्मा, श्री द्वारिकाधीश मंदिर के मुखिया गिरजेश मिश्रा, मध्य प्रदेश प्रांतीय श्री पण्डित सभा के सचिव डॉ. कपिल चतुर्वेदी शास्त्री एवं सनातन श्री हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष पं. अतुल तिवारी, नाना के बाग़ श्री राधा कृष्ण मंदिर के महंत मोहन दास त्यागी आदि ने धार्मिक जनता से की है |

Share This Article
Leave a Comment