राष्ट्रीय दलित महासभा ने सौपा बरही तहसीलदार को ज्ञापन राज्य सरकार से की विभिन्न मांगे

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 03 at 6.51.07 PM

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – राष्ट्रीय दलित महासभा एवं बैगा विकास संगठन के नेतृत्व में लगातार भूमिहीनों की लड़ाई लड़ी जा रही है उसी संदर्भ में कटनी जिले में लगातार भूमिहीनों की संख्या बढ़ती जा रही है उन्ही मुद्दो को लेकर आज हजारो से अधिक संख्या में अधिक तादाद में बरही तहसील पहुंचे दलितों ने सरकार के विरुद्ध नारे बाजी की गई इसके ततपश्चात संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियो द्वारा बरही प्रशासन को समाज कि विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए सूबे के मुखिया व जिला के मुखिया के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया

जिसमे मांग की गई कि भोपाल के घोषणा पर 2002 के अनुसार जिन दलित आदिवासी भूमिस्वामी के पट्टे जारी किए गए थे आज भी उनमें से हजारों को मालिकाना हक नही मिल पाया है ऐसे मामलो को प्रशासन द्वारा जाँच कराकर मौके पर जाकर सीमांकन कराया जाए और उन्हें मालिकाना हक दिया जाय।

ऐसे दलित आदिवासी वनभूमि पर काबिज है परन्तु उनके पास कोई पुख्ता सबूत न होने के कारण हजारो दलित आदिवासियों के वन अधिकार कानून के तहत जो प्रकरण को निरस्त किए चल रहे है। ऐसे वन भूमि पर काबिज दलित आदिवासियों को मौके पर जाकर उन्हें न्याय दिया जाए

बरही तहसील में जितने भी गाँव है सर्वे कराकर किसानों के लिए ट्रासफार्मर नही है। जबकि यहाँ पर हजारो किसान है। सरकार द्वारा अपने खर्चे पर भूमि खरीदकर या अधिग्रहण करके भूमिहीन आदिवासियो को जमीन बांटी दी जाWhatsApp Image 2023 03 03 at 6.51.06 PM

वन अधिकार कानून के तहत आदिवासियों का जमीन पर हक तुरन्त स्वीकार किया जाये और इस बारे में कोई बहानेबाजी न किया जाय दलितो को भी इस कानून के तहत आदिवासियों के समान ही हकदार माना जाय । विभिन्न प्रयासों जैसे भूमि हदबन्दी कानून जमीन दारी उन्मूलन कानून भू-दान आदि
के तहत भूमिहीन दलित आदिवासियों को विवरण हेतु चिन्हित जमीन को तुरन्त बाटा जाय ऐसा करने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय।

मप्र के प्रत्येक जिले में आवासीय जमीन के पट्टा वितरित किए जा रहे है उसी प्रकार बरही तहसील क्षेत्र में भी जिन जमीन में दलित आदिवासी झोपड़ी व कच्चे मकान बनाकर रह रहे है गाँव गाँव में जाकर तुरन्त उनके मकान का पट्टा वितरण किए जाए

इसके अलावा संगठन द्वारा प्रशासन से कहा गया कि कई ऐसे दलित परिवार हैं जिन्हें केंद्र सरकार कि चलाई हुई महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है बल्कि जिनके पास ट्रैक्टर व आलीशान मकान पहले से बने हुए हैं उनको लाभ दिया गया है इस सम्बंध में भी प्रशासन को अवगत कराया गया है इस दौरान इस दौरान संजय भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष सियाशरण सोंधिया प्रदेश अध्यक्ष समेत हजारो से अधिक संख्या में दलितों कि उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment