योगी राज मे प्रधानों की शिकायत लगातार मिल रही हैं लेकिन प्रधान घोटाले ही घोटाले करने मे लगे है क्या प्रधान को सरकार ब शासन प्रशासन का कोई खोफ नही है क्या प्रधान सरकार के विरुद्ध चलेंगे
शाहजहांपुर जिले के विकासखण्ड खुदागंज के ग्राम दिउरिया मे प्रधान की 420 सी देखिये
ऐसा ही मामला ग्राम दिउरिया से आया है जहां लगातार शिकायतें मिल रही है लेकिन शाशन प्रशाशन चुप्पी क्यों सादे है
*प्रधान और सचिव शौचालय और अबास बनबाने के लिये वसूल रहे है रुपए*
ग्राम प्रधान शौचालय बनबाने के लिये किसी से 500 किसी से1000 ब आवास बनबाने के लिये 20000 रुपए की बसूली कर रहे है
ग्राम पंचायत दिउरिया मे प्रधान की 420 सी का मामला सामने आया ग्राम के लल्लू सिंह ब क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधीर सिंह ने बताया कि प्रधान शकुंतला और उनके पति के दो दो आधार कार्ड चल रहे है जिसमे एक आधार कार्ड मे नाम सुमन पति ओमप्रकाश है तथा दूसरे मे शकुंतला पति कल्लू है ग्रामीणों ने बताया कि शकुंतला पति कल्लू नाम का हमारे गांव मे कोई ब्यक्ति ही नही है तो
लेकिन ग्राम प्रधान के दूसरे आधार कार्ड मे सुमन पति ओमप्रकाश चल रहा है ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान पति की सारी जमीन ओमप्रकाश नाम से है ब सारे कार्य ओमप्रकाश नाम से हो रहे है लेकिन देखने बाली बात यह है कि फिर शकुंतला पति कल्लू कौन है
अतः ग्राम पंचायत प्रधान शासन ब प्रशासन को धोखा दे रहा है
ग्रामीणों उच्च कार्यबाही करते हुए जांच की मांग की है
शाहजहांपुर-योगी राज में फलफूल रहें घोटालेबाज ग्रामप्रधान-आंचलिक ख़बरें-राहुल सिंह
Leave a Comment
Leave a Comment