हत्या का आरोपी शहडोल से गिरफ्तार

Aanchalik Khabre
3 Min Read
19 04 2021 crime arrest4

मनीष गर्ग
दिनांक 09.03.2023 को थाना उचेहरा अंतर्गत ग्राम बेरमे रामपुर पाठा पहाड़ से सूचना मिली की 78 वर्षीय वृद्ध महिला गौरी बाई का शव मोनू सिंह पिता होशियार सिंह निवासी बेरमे के घर के कमरे में पड़ी है तथा गले में तौलिया से गला घोंटकर हत्या करना व मोनू सिंह का मौके से भागते हुए गांव के लोगों द्वारा देखना व पीछा करने की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटना से अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता एवं एसडीओपी महोदय नागीद श्री भारतेन्दु शर्मा द्वारा घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए आरोपी मोनू सिंह की पता तलाश करने हेतु तथा जंगल में सर्चिंग करने हेतु चार पुलिस पार्टी बनायी जाकर घेराबंदी करायी गयी तथा सूचनाकर्ता विश्राम सिंह की रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 20/2023 धारा 174 सीआरपीसी का कायम किया जाकर मृतिका की शव पंचनामा कार्यवाही की जाकर डाक्टर टीम से मृतिका का पोस्टमार्टम महिला चिकित्सक की मौजूदगी में कराया गया तथा मृतिका की शार्ट पी. एम. रिपोर्ट प्राप्त की गयी जिसमें डाक्टर टीम द्वारा मृतका की मौत गला घोंटकर हत्या करना व बलात्कार की पुष्टि किये जाने पर अपराध क्र. 71/2023 धारा 302, 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर पुलिस पार्टियों द्वारा आरोपी की घेराबंदी परसमनिया पहाड, तुषगवां, गढौत आदि स्थानों पर तथा रेल्वे स्टेशन मैहर, बस स्टैंड मैहर, शारदा धाम में की गयी तथा आरोपी के रिश्तेदारी महगवां थाना सलेहा पन्ना, सन्नई डबरई, भदनपुर, पोंडी कला, भरदा, गोसलपुर आदि जगहों में दबिश देकर की गयी। इसी दौरान भरदा में संपर्क करने पर अशोक सिंह निवासी भरदा द्वारा बताया गया कि मो.नं. 9691211736 से मोनू सिंह द्वारा फोन करके अपना ड्राइविंग लायसेंस मंगवाया गया जिसके आधार पर उक्त मो.नं. का लोकेशन सायबर से प्राप्त किया जाकर लोकेशन सोहागपुर शहडोल का होने से उनि बिसन सिंह मरावी के साथ एक टीम शहडोल खाना की गयी जिनके द्वारा शहडोल पहुंचकर उक्त नंबर के धारक उमेश यादव निवासी सोहागपुर शहडोल से संपर्क किया गया जिनके द्वारा मोनू सिंह के ठहरने वाले स्थान को बताया गया तब टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी मोनू सिंह पिता होशियार सिंह उम्र 22 वर्ष को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी जो घटना घटित करना स्वीकार किया जिसे अभिरक्षा में लेकर उचेहरा लाया गया और आरोपी को दिनांक 14.03.2023 को गिरफ्तार कर डाक्टरी परीक्षण पश्चात् माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता आरोपी- मोनू सिंह गौंड पिता होशियार सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बेरमे रामपुर पाठा थाना उचेहरा

जिला सतना। सराहनीय भूमिका निरीक्षक डी. आर. शर्मा थाना प्रभारी उचेहरा, उप निरी. बिसन सिंह मरावी चौकी परसमनिया, उनि प्रीतम सिंह, प्र. आर. 610 रविशंकर दुबे, आर जमील खान, आर निखिल यादव, आर. अरविंद शुक्ला, आर. अभिषेक पाण्डेय, आर. अजय सिंह, आर. शैलेन्द्र मिश्रा

Share This Article
Leave a Comment