मनीष गर्ग खबर बुरहानपुर
वन्यजीव खरगोश का शिकार कर रहे 7 आरोपी पकड़ाए, एक फरार, मृत खरगोश, पकाया हुआ मांस, राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष, 3 बंदूके और कारतूस भी जब्त
बुरहानपुर पुलिस के अनुसार मौके पर एक मृत खरगोश मिला जिसे गोली लगी हुई थी व उसकी गर्दन कटी हुई थी। आरोपियों के पास तीन बंदूकें जिनमें एक पाइंट 22 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, एक एयरगन और बड़ी मात्रा में कारतूस मिले, जिन्हें जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आसपास तलाशी लेने पर एक पतीले में खरगोश का पकाया हुआ मांस, पहले किए गए शिकार खरगोश, मोर के अवशेष मिले हैं।
वन्यजीव खरगोश का शिकार कर रहे 7 आरोपी पकड़ाए

Leave a Comment
Leave a Comment
