थाना कल्याणपुरा पुलिस द्वारा डी.जे. पर कार्यवाही

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 15 at 3.57.35 PM

राजेंद्र राठौर
डी. जे. वाहन को जप्त कर डी.जे. चालक राकेश डामोर के खिलाफ कार्यवाही कि गई ।

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन साहब , अति पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सुश्री. सोनु डाँवर के मार्ग दर्शन मे कल्याणपुरा निरी. कौशल्या चौहान व हमराह फोर्स ने देर रात्री बज रहे डी.जे. को जप्त कर अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही कि गई ।
इस अनुक्रम मे दिनांक 15.03.2023 को रात्री मे 407 वाहन क्र. GJ18 T 1782 मे लगे डी.जे. सिस्टम लगा कर जोर जोर से तेज आवाज मे डी.जे. बजाकर ध्वनी प्रदुषण कर रहा है । जिस पर वाहन चालक राकेश पिता दाविद डामोर उम्र 25 साल निवासी ढेबर बडी के विरुध्द अपराध क्र. 144/2023 धारा 188 भादवि एंव 7/15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पंजीबध्द किया जा कर कार्यवाही कि गई ।

Share This Article
Leave a Comment