अशोक कुमार
दिनांक 15 मार्च से प्रदेश की सभी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी मांगों को लेकर, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई हैं, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लक्ष्मी कोरब प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश द्वारा बताया गया कि आशा कार्यकर्ताओं से अधिक काम करवाया जाता है, कार्य करने की समय अवधि बनाई जाए जब चाहे जब काम करवाने लगते हैं, और इनको 2000 मासिक वेतन मिलता है, इसको बढ़ाकर आशा उषा कार्यकर्ता को 10,000 एवं आशा पर्यवेक्षक को 15000 मासिक मानदेय दिया जाए, और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए ।
और उनकी मांगों को पूरा किया जाए, लक्ष्मी कौरव द्वारा बताया गया कि, सरकार की सद्बुद्धि देने के लिए आगामी दिनों में हवन आदि किए जाएंगे, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष विनीता शर्मा ,मीडिया प्रभारी लली दीक्षित ,उपाध्यक्ष रामसखी एवं जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए हड़ताल पर बैठी हैं।