रमेश कुमार पाण्डे
बकाया राशि का भुगतान कर अप्रिय कार्यवाही से बचने की अपील
जिला कटनी – वित्तीय वर्ष की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकाया राशि की वसूली के निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
बकाया राशि के भुगतान किए जाने हेतु विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मार्च माह में बड़े बकायेदारों द्वारा बिल की लंबित राशि का भुगतान न करने पर उनके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किए गए थे।जिसके तहत विगत दिवस कार्यवाही करते हुए चल अचल संपत्ति कुर्की के साथ ही बकायेदारों की मोटरसाइकिल, कार, मशीन आदि जप्ती की कार्यवाही की गई ।
विगत दिवस की गई कार्यवाही के दौरान ग्राम पिपरिया निवासी कल्लोबाई पति जगदीश पटेल के विद्युत कनेक्शन नम्बर 153100304 पर राशि कुल 12306 रुपए बकाया होने पर मोटर साइकिल की जब्ती की गई।
विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों से अप्रिय कार्रवाई से बचने हेतु अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान करने की अपील की गई है।

