बजरंग सेना परिवार और ग्राम वासियों ने मनाया नवरात्र गुड़ी पड़वा एवम हिंदू नव वर्ष

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 23 at 10.32.05 AM

मनीष गर्ग

इछावर तहसील के ग्राम ढाबला राय में बजरंग सेना परिवार के युवा साथियों द्वारा सभी ग्राम वासी की उपस्थिति में धूमधाम से श्री रामधून यात्रा निकालकर,108 दीपो को प्रजल्वित कर श्री राम मंदिर में महाआरती का आयोजन कर हिंदू नव वर्ष और नवरात्र गुड़ी पड़वा का उत्सव मनाया गया. जिसमे ग्राम की सभी माता बहन और महानुभाव उपस्थित रहे. साथ ही बजरंग सेना परिवार द्वारा अपना नववर्ष,हिंदू नववर्ष और जय श्री राम के नारे लगाए, अंत में बजरंग सेना ग्राम ईकाई अध्यक्ष कृष्णा व्यास द्वारा आवाहन किया गया की यह नव वर्ष अब हर हिंदू जनमानस नगर नगर गांव गांव में धूमधाम से मनाए और अपनी संस्कृति अपने राष्ट्र की रक्षा करें

Share This Article
Leave a Comment