रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनयारी में सप्ताहिक बाजार एवं बैठकी सप्ताहिक बाजार की नीलामी गुरुवार के दिन रखी गई थी। शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों में सरपंच गोकर्ण मिश्रा सचिव बशरूल हक मंशूरी समस्त पंचों के समक्ष सप्ताहिक बैठकी एवं पशु बाजार की नीलामी की गई।
पशु बाजार में तीन ठेकेदारों ने भाग लेकर बोली लगाई गई, जिसमें उच्चतर बोली लगाने वाले रीतेश यादव पनागर निवासी को पांच लाख पचासी हजार में एक वर्ष के लिए पशु बाजार दी गई है । वहीं सप्ताहिक बैठकी बाजार में उच्चतर बोली लगाने वाले जवाहर वर्मन विजौरा निवासी को इक्तालिश हजार पांच सौ में बैठकी बाजार दी गई है।