निषाद राज मत्स्य जीवी समिति की बैठक संपन्न

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 30

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडौर के ग्राम सचिवालय में, निषाद राज मत्स्य जीवी समिति बरवार के तत्वाधान में, समिति के गठन के लिए एरिया मछली इस्पेक्टर प्रमोद आदर्श को निषादराजों ने, 55 फार्म सदस्यता के लिए प्रस्तुत किए । बैठक में ग्राम पंचायत बरवार के प्रधान विमलेश कुमार ने मुनादी के द्वारा, इस बैठक की सूचना पहले से ही संपूर्ण पंचायत के मत्स्य आजीविका मिशन के सदस्यों के सदस्यता ग्रहण करने के लिए करवा दी थी। आज 28 मार्च को बैठक बुलाई गई, जिसमें बहुत से निषादों ने अपने अपने आवेदन एरिया इस्पेक्टर को दिए, मछली स्पेक्टर ने सभी आवेदकों को कहा कि, यह सभी सदस्यता फार्म को कार्यालय में चेक करके मत्स्य सहायक निदेशक चित्रकूट को प्रेषित किए जाएंगे।

 

जिसमें समिति के सदस्यों का संगठन आगे काम करें. कुछ आवेदक मौके पर नहीं उपस्थित हुए थे। तब प्रधान बरवार विमलेश कुमार ने लोगों से जवाब मांगा कि, अभी आप मीटिंग में नहीं है, बाद में कहेंगे कि हमारी सदस्यता नहीं बनी ।यह सरकार की योजना है कि, नदियों के किनारे बसे निषादों को जीवन यापन के लिए संगठन बनाया जाता है. जिसमें एक न्याय पंचायत यानी कि 3 ग्राम पंचायतों में कई लोगों को समिति का सदस्य बनाया जाता है। जिसके अध्यक्ष बचऊ निषाद वा सचिव महेंद्र राम निषाद हैं जो पहले से ही चयनित हैं ।और पूरी संतुष्टि के साथ बैठक कराकर सदस्यों को चुना जाता है, जिसमें जिला मत्स्य परियोजना अधिकारी मोहर लगाते हैं। बैठक में ग्राम पंचायत बरवार के भूतपूर्व प्रधान छोटका निषाद ने भी बैठक को सही बताया और चयन को भी सही बताया।

 

Share This Article
Leave a Comment