युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त की हत्या की फर्जी घटना का किया खुलासा

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 28 at 8.33.20 PM

अश्विनी श्रीवास्तव

इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर भास्कर मिश्र के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी गनीवा तथा उनकी टीम द्वारा युवती को बहला फुसलाकर ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म के आरोपी की हत्या की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए दुष्कर्म के 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम गौहानी कलां निवासी एक युवक द्वारा थाना राजापुर में उसकी बहू को बहला फुसलाकर ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना राजापुर में अभियुक्त राजबहादुर व उदयभान पुत्रगण रामऔतार निवासीगण कछिया पुरवा मजरा हरदौली थाना राजापुर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। अभियुक्त राजबहादुर घटना के दिन से लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी का वारण्ट जारी किया गया था। अभियुक्त राजबहादुर द्वारा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने परिजनों के माध्यम से थाना राजापुर में अपनी झूठी हत्या के सम्बन्ध में पप्पू उर्फ राज बहादुर पुत्र माता बदल, शकुन्तला पत्नी स्व माता बदल निवासीगण कछियापुरवा मजरा हरदौली, सुकुरुवा पुत्र चुनकाई, छोटा उर्फ हनुमान पुत्र सुकुरुवा निवासीगण गौहानी, कैलाश उर्फ कल्लू पुत्र बाबूलाल पटेल निवासी अनीपुर, राजा पुत्र रामदेव निवासी अर्जुनपुर थाना राजापुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त राजबहादुर के पिता ने घटना में आरोप लगाया था कि इन लोगो ने मेरे बेटे को बुलाकर शराब पिलायी और उसकी हत्या कर दी तथा शव को गायब कर दिया। इस प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी राजापुर द्वारा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर एवं चैकी प्रभारी गनीवा को गहनतापूर्वक जांचकर मुकदमों के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी गनीवा एवं उनकी टीम द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म के वाँछित अभियुक्त की हत्या की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त राजबहादुर पुत्र रामऔतार निवासी कछिया पुरवा मजरा हरदौली थाना राजापुर को गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त राजबहादुर की मृत्यु की फर्जी सूचना देने वाले शिकायतकर्ता व उसके पक्ष में बयान देने वाले साक्षियों के विरूद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त राजबहादुर की गिरफ्तारी के लिए 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी के दौरान चैकी प्रभारी गनीवां उप निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह, आरक्षी शैलेन्द्र कुमार सिंह, अशोक कुमार पाल, पवन यादव आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment