अशोक कुमार
हर वर्ष की तरह मां हरसिद्धि मंदिर तरावली में हजारों लोगों की भीड़ लगती है और यहां लोग मन्नत मांगने आते हैं चैत्र नवरात्रि में मां हरसिद्धि दरबार में लोगों की भीड़ अधिक रहती है और यह बहुत ही पुराना राजा वीर विक्रमा दित्य के जमाने मैं बनाया गया था और यहां पर मां हरसिद्धि का धड़ है उज्जैन में सिर है और काशी में मां के चरण हैं चरण है यहां लोग जो मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं और जिन माताओं के बच्चे नहीं होते हैं उनकी भी गोद भर जाती है।