दीपसिंह
कन्नौज ।चैत्र नवरात्र के चलते जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन पूरे जनपद में देखने को मिला वही बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के पुरवा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र की कथा को सुन भक्त भावविभोर हो गए ।
विशुनगढ थाना क्षेत्र के कुडरा गाँव में चल रही श्रीमद् भागबत कथा का आज सातवां दिन है जिसमें कथा वाचिका साध्वी रचना प्रणव जी ने सुदामा चरित व परिचित मोक्छ कथा आयोजन किया गया और लखनऊ से आऐ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश लोधी उर्फ उत्तम लोधी व कन्नौज मंत्री असीम अरुण व कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह इस मौके पर विशुनगढ व्यपार मंडल अध्यक्ष सर्वेश राठौर राम बक्श लोधी पंकज लोधी प्रतीक लोधी प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

