मनीष गर्ग खबर सतना
महापौर योगेश ताम्रकार ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो, सतना, रीवा और सीधी सिंगरौली सांसदों को पत्र लिखकर रीवा से इन्दौर के बीच बन्दे भारत ट्रेन चलाने की मांग किया है। श्री ताम्रकार ने पत्र में कहा है कि रीवा से भोपाल जाने के लिए इस क्षेत्र में मात्र एक सीधी ट्रेन उपलब्ध है एवं इन्दौर जाने के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन है, इन ट्रेनों में सतना, रीवा, सीधी, एवं छतरपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों का विभिन्न बर्बादी होती हैं साथ ही साथ सड़क मार्ग में कतिपय दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पत्र में महापौर श्री ताम्रकार ने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री महोदय द्वारा भारत की रेल को आत्म निर्भर एवं नागरिको को सुगम, सुरक्षित व समय की बचत के साथ यात्रा कराने का जो सपना वन्दे भारत एक्सप्रेस के रूप में देखा है उसी स्वप्न को पृष्टभूमि में रीवा से लेकर इन्दौर के लिए प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध है, हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारे अनुरोध में समाहित लगभग 4 प्रशासनिक व्यवसायिक एवं शिक्षण कार्य हेतु आवागमन निरन्तर बना लोकसभा क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को स्वीकार कर इन रहता है। सतना से इन्दौर जाने के लिए भोपाल तक रेलमार्ग एवं भोपाल क्षेत्रों के अध्ययनरत छात्रों, व्यवसायियों विभिन्न कार्यों के लिए भोपाल से इन्दौर जाने के लिए अधिकांशत: सड़क मार्ग का उपयोग किया व इन्दौर जाने वाले यात्रियों को यात्रा में अत्याधिक सुविधा होगी। जाता है, ऐसी स्थिति में एक निरन्तर ट्रेन पर यात्रियों का अधिक दवाब उन्होंने रेल मंत्री से रीवा से इन्दौर बन्दे भारत एक्सप्रेस की अनुमति होने के साथ साथ भोपाल से इन्दौर सड़क मार्ग से जाने पर समय को प्रदान करते हुए प्रतिदिन चलाये जाने का जिम अनुरोध किया है।

