राजेंद्र राठौर
झाबुआ , संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी श्रीमती गंगा गोयल ने बताया नवागत कलेक्टर से मुलाकात के दौरान जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सना दिक्षीत,जिला सचिव बसन्ती भुरिया, जिला सदस्य शीला मेडा व आगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका मीनी कार्य कर्ता संघ सम्बन्ध भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यकरणी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। हमने नवागत कलेक्टर तन्वी हुड्डा का फूलो का गूलदस्ता देकर स्वागत किया। नवागत कलेक्टर से मुलाकात के दौरान चर्चा भी हुई।
हमें शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाना है = कलेक्टर तन्वी हुड्डा
कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से कहा हम सभी को मिलकर अच्छे से महिला बाल विकास का कार्य करना है शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना हमारा काम है। हम सब मिलकर काम करेंगे और आप कि कोई भी समस्या हो हमें बताए हम उसका समाधान करेंगे।