राजेंद्र राठौर
झाबुआ 11 अप्रैल, 2023।
झाबुआ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत हत्यादेली के पूर्व सचिव किशन परमार, ग्राम पंचायत हत्यादेली जनपद रामा (वर्तमान में ग्राम पंचायत माछलिया जनपद पंचायत रामा) द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप म.प्र. पंचायत सेवा (पंचायत सचिव की भर्ती एवं शर्तें) नियम 2011 की कण्डिका (7) के तहत उनकी एक वेतनवृद्धि (संचयी) प्रभाव से रोकी गई है।