राजेंद्र राठौर
झाबुआ 12 अप्रैल, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत राज्य शासन की 3 वर्ष की उपलब्धियों और विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रित प्रचार रथ को 27 मार्च, 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
मध्यप्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं निर्णयों की जानकारी आम जन को देकर योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से आम जन को ओडियो वीडियों के द्वारा जानकारी दी जा रही है।
जनपद पंचायत पेटलावद में ग्राम पंचायत डाबड़ी, मठमठ, मांडन, धतुरिया, झकनावदा, नहारपुरा, उन्नई, दुलाखेडी, कोदली, असालिया, खोरिया, रूपगढ, झोंसर, सांरगी, बावड़ी, बनी, जनपद पंचायत झाबुआ में ग्राम पंचायत ढेकल बड़ी, नवागांव, भगोर, कल्लीपुरा, झायड़ा, अन्तरवेलिया, पिपलिया, गोपालपुरा, मिण्डल, जनपद पंचायत मेघनगर में ग्राम पंचायत ढाढनिया, डुंडका, खच्चरटोड़ी, बेडावली, तांदलादरा, पीपलखुॅटा, रम्भापुर, पीपलोदा बड़ा, रम्भापुर, झाराडाबर, रामपुरा, मदरानी, सजेली, अगराल, तलावली, ग्वाली, नौगावॉ, शिवगढ़ एवं जनपद पंचायत थांदला में ग्राम पंचायत जुलवानिया बडा, जुलवानिया छोटा, खजूरी, खोखर खांदन, मियाटी सहित अन्य ग्रामों में वीडियों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार गीत, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पर केन्द्रित मुख्यमंत्री का सन्देश, तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म, अंकुर अभियान पर केन्द्रित वीडियों स्पाट, सीएम राइज स्कूल पर वीडियों तथा पेसा नियमों पर आधारित वीडियो आम जन को दिखाया जा रहा है।