पद्मश्री से सम्मानित रमेश परमार एवं श्रीमती शांति देवी परमार का स्वागत एवं सम्मान

News Desk
By News Desk
3 Min Read
husa
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ , भारत स्काउट गाइड “शिवाजी पैक” केशव विद्यापीठ के कब बालकों द्वारा विशाल गर्जना कर राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित रमेश चंद्र परमार एवं श्रीमती शांति देवी परमार का स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं संस्था की संचालिका निधीता उपस्थित रहे विशाल गर्जना के पश्चात कब बालक आराध्य ने परमार का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया ,कब बालक वेद खतेडीया ने श्रीमती शान्ति का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया , कब बालक रक्षांत बड़दवाल ने संचालिका निधिता रूनवाल का अभिनंदन किया ,कब बालक तन्मय ने अध्यक्ष ओम शर्मा का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया , कब मास्टर एवं जिला सचिव प्रदीप कुमार पंड्या द्वारा स्काउट मोनो बेच लगाकर परमार एवं शर्मा का सम्मान एवं स्वागत किया संस्था की प्राचार्य द्वारा श्रीमती परमार का बेच लगाकर स्वागत किया उक्त अवसर पर अध्यक्ष शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि परमार एवं श्रीमती परमार को पद्मश्री से सम्मानित किया जाना हमारे नगर के लिए गौरव की बात है आपने लंबे समय तक अथक परिश्रम कर आज यह पद्मश्री का सम्मान प्राप्त किया।
परमार अपने उद्बोधन में कहा की भारत स्काउट गाइड के माध्यम से हस्तकला प्रशिक्षण कार्यशाला लगाकर बालकों को दिया जाना चाहिए जिससे आने वाले समय में यह बालक स्वावलंबी बन कर अपना स्वयं का रोजगार चलाता एक आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभा सके मैं भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष शर्मा से अनुरोध करूंगा की जिला प्रशासन से चर्चा का इस आदिवासी बहुल जिले में स्काउट गाइड के माध्यम से हस्तकला एवं अन्य स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण एवं कार्यशाला ग्रीष्म अवकाश में चलाकर बालकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करवाने का प्रयास करें। श्रीमती परमार ने कुछ ही समय में गुड़ीया बना कर बताया एवं अपने दिल्ली के अनुभव को बताया।
उक्त अवसर पर शिवाजी पैक के कब बालकों के साथ विद्यालय के अन्य बालक बालिका एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिका भी उपस्थित रहे । उपप्राचार्य शची भार्गव द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित उन्हें किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कब मास्टर एवं जिला सचिव प्रदीप कुमार पंड्या द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सहायक कब मास्टर शुभम राव द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment