रानीकमलापति पर अशोभनीय बयान पर नेताप्रतिपक्ष का फूका पुतला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 16 at 71545 PM
#image_title

भैयालाल धाकड़

विदिशा ( शमशाबाद)
कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने रानीकमलापति पर विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल शमशाबाद ने नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन कर विरोध जताया है एवं मंडल अध्यक्ष मनीष धाकड़ ने बताया कि जिस प्रकार से भारत की वीरांगना रानी कमलापति पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विवादित बयान दिया है उससे कांग्रेस की मानसिकता साफ नजर आती है कांग्रेस हमेशा से आदिवासी और महिलाओं का अपमान करती आई है उसी को लेकर आज हमने नेता प्रतिपक्ष का पुतला फूंका जलाया है.

WhatsApp Image 2023 04 16 at 71545 PM 1
#image_title

और इस बयान की हम घोर निंदा करते हैं साथ में डॉक्टर गोविंद सिंह को सार्वजनिक मंच पर इस प्रकार की अशोभनीय बयान और वीरांगनाओं का अपमान किया है उसकी माफी मांगनी चाहिए साथ में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भूरा धाकड़ मंडल के महामंत्री शिवम यादव,संजय मीना, उपाध्यक्ष सुरेश जाटव, मंत्री राजेश गुर्जर, सागर धाकड़, सचिन धाकड़, जतिन धाकड़, अजय धाकड़,यश धाकड़ आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment