मनीष गर्ग खबर सिवनी मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केवलारी में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं आवासीय भू- अधिकार पत्रों का वितरण कार्यक्रम का कन्या पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और जनजातीय जननायकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना महासम्मेलन’ में जिले के दूरस्थ गांव व कस्बों से पधारी लाड़ली बहनों पर, पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया। हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूरा हो पाता, इसके पहले ही मौसम में आए, अचानक बदलाव से कार्यक्रम क्षेत्र में अव्यवस्था फैल गई. जिसके कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा।