राजेंद्र राठौर
झाबुआ 25 अप्रैल, 2023। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर वाहक जनित बीमारियों के प्रसार पर नियंत्रण एंव मच्छर जन्य परिस्थितियों के समाप्तिकरण के उद्देश्य से 25 अप्रैल मंगलवार को मलेरिया जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जन-जागरूकता रथ को डॉ.एस.एस.गडरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉबी. एस. बघेल, सिविल सर्जन, डॉ. राहुल गणावा, जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मलेरिया जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। जन-जागरूकता रैली स्थानीय राजवाड़ा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकलकर जिला कार्यालय परिसर में रैली का समापन किया गया। जागरूकता रैली में मेगा माईक से मलेरिया रोग के नियंत्रण संबंधी प्रचार-प्रसार किया गया एंव पोस्टर एंव पम्पलेट्स वितरित किये गये। रैली में जनरल नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती पुनम डाबर एंव स्टॉफ प्रशिक्षार्णी द्वारा शहर के रहवासियों को रोग के प्रति जागरूकता हेतु अपने हाथों में बैनर/तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया गया।
रैली के माध्यम से भारत सरकार के वर्ष 2030 तक मलेरिया मुक्त करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जन समुदाय में मलेरिया बीमारी के कारण, लक्षण एवं उनसे बचाव के संबंध में आम लोगों में जन-जागृति लाने हेतु नारों/एंव बैनर के माध्यम से इस रोग के प्रसार पर नियंत्रण एंव इसके बचाव संबंधी जानकारी दी जावेगी।
जन समुदाय से अपील की गई है कि अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें। घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिक रूप से नियमित साफ-सफाई करें। अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें। घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें। पक्षियों एंव जानवरों के लिये रखे गये पानी के बर्तनों या सकोरों की नियमित रूप से सफाई करें। घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जांच स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवायें।
विश्व मलेरिया दिवस के आयोजन के अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी दिनेश्वर सिंह सिसोदिया, जिला व्ही.बी.डी.सलाहकार जितेन्द्र सिंह बघेल, सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलौई, राजेन्द्र हुरमाले, सर्वलेंस वर्कर, एंव जिला चिकित्सालय का पेरा मेडिकल स्टॅाफ, फील्ड वर्कर आदि उपस्थित रहे ।