जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जल्द ही जारी होगा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
97189374
जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2

जेईई मेंस के रिजल्ट का इंतजार हजारों परीक्षार्थियों को है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज किसी भी समय जेईई मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in की वेबसाइट जारी किया जा सकता है.

बताते चलें कि परीक्षा का आयोजन 6 से 15 अप्रैल के बीच किया गया था। सभी उम्मीदवारों को 21 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। आंसर की जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023, सत्र 2 के लिए फाइनल आंसर की पहले ही जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जेईई मेंस फाइनल आंसर की चेक नहीं की है, वो वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर आंसर के देख सकते हैं।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट :-

ऑफिशियल वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in खोले ।
अब होमपेज पर ‘जेईई मेन्स 2023 सत्र 2 परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
अपना एप्लीकेशन नंबर(आवेदन संख्या), पासवर्ड और सुरक्षा पिन एंटर करें।
जेईई मेन 2023 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यहाँ से आप जेईई मेन रिजल्ट सेशन 2 डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें

Share This Article
Leave a Comment