झाबुआ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के द्वारा लाडली बहना योजना के संबंध में वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 29 at 45832 PM
#image_title

राजेंद्र राजेंद्र
झाबुआ 29 अप्रैल, मुख्यमंत्री जी द्वारा 28 अप्रैल, 2023 को रात्रि 09ः00 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व से लाडली बहना योजना के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है।
वीडियों कान्फ्रेसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 2 मई को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों के संबंध में वी.सी. के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 2 मई को मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर 12 बजे से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में लाड़ली बालिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एवं वेब कास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा।

WhatsApp Image 2023 04 29 at 45833 PM
झाबुआ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के द्वारा लाडली बहना योजना के संबंध में वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित ग्राम पंचायतों को पुरस्कार वितरित करने सहित लाड़ली लक्ष्मियों को आश्वासन प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी गरिमामयी लाड़ली लक्ष्मी उत्सव किया जाए। शहर के प्रमुख स्थानों पर बैनर-पोस्टर से प्रचार-प्रसार हो। प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं अन्य संचार माध्यमों द्वारा भी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। लाडली उत्सव बालिकाओं के लिए रखा गया है, अतः इस उत्सव को विशेष बनाने के सार्थक प्रयास किये जाये।
मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में भी चर्चा की आवश्यक निर्देश दिये। सीएम जनसेवा अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है, इसे पूरी गंभीरता से ले इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले से कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, एडीएम एस.एस. मुजाल्दा, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलंसिंह भाभर एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment