परिवार के साथ देखने जा रहे लोगो को होना पड़ रहा है शर्मिंदा । जब काले जादू की जगह होता है अश्लील डांस।
कोर्ट की आदेशो की उड़ाई जा रही धज़्ज़िया ।कुछ साल पहले हाई कोर्ट ने मेले में डांस पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया था।
दरअसल नगर के रामलीला मेले में चल रहे काला जादू में जमकर अश्लील डांस दिखाया जा रहा है।
काला जादू देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे है लेकिन काला जादू के नाम पर अश्लील डांस होने पर उनको परिवार वालो के सामने शर्मिंदा होना पड़ पड़ता है।
शराब के नशे में कुछ लोग अंदर पहुँचने पर डांस कर रही युवतियों के साथ डांस करने लगते हैं । विरोध करने पर दर्शकों के साथ मारपीट होने लगती है।
जब कि छेत्रधिकारीऔर इंस्पेक्टर का कैम्प कार्यालय भी बना हुआ है लेकिन पुलिस जानकर भी अंजान बनी हुई है।