राजेंद्र राठौर
झाबुआ 2 मई, 2023। कलेक्टर कार्यालय में एडीएम एस.एस. मुजाल्दा के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किये गए। आज जनसुनवाई में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए। जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिये।
आज जनसुनवाई में तहसील मेघनगर निवासी बाबूसिंह हाडा के द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथिन के अवैध विक्रय भंडारण परिवहन निर्माण पर प्रतिबन्ध लगाने, ग्राम मेहन्दीखेडा जिला झाबुआ निवासी थावरिया पिता लिमजी मचार द्वारा ग्राम मेहन्दीखेडा के मचार फलिया में नवीन हेण्डपम्प स्वीकृत किये जाने, निवासी डूंगलापानी तहसील रामा निवासी परमसिंह पिता गुमान डोडियार के द्वारा ग्राम डूंगलापानी तहसील रामा के आमलीफलिया व डोडियार फलिया में सार्वजनिक उपयोग हेतु हेण्डपम्प स्वीकृत कर खनन, ग्राम मातासुला बारिया तहसील झाबुआ के निवासी महेन्द्र पिता जामसिंह भिलाला के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान स्वीकृत कर प्रदान किये जाने, बामनिया तहसील पेटलावद निवासी प्रार्थी शेरू पिता शकुर गौरी के द्वारा अरिहन्त शाख सहकारी संस्था व उसके प्रबंधक संचालक निवासी श्रीराम काम्पलेक्स बामनिया तहसील पेटलावद के विरूद्ध अकारण चेक रखने एवं आर.बी.आई.की गाईड लाईन के विरूद्ध ब्याज वसुलने, ग्राम मोहनकोट तहसील पेटलावद निवासी रामा पिता गलिया डामोर ने कसना पिता रूपजी मुणिया (ठेकेदार) (सरपंच फलिया) ग्राम अमलवानी के विरूद्ध मारवाड के रोड के कार्य हेतु मजदूरी पर प्रार्थी को ले जाने एवं मजदूरी विपक्षी द्वारा नही दिये जाने, ग्राम पंचायत मोखडा जनपद पंचायत मेघनगर के सरपंच नेवसिंह द्वारा खाद्यान्न वितरण प्रणाली मोखडा पर अनियमित खाद्यान्न वितरण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। अन्य आवदेक द्वारा ग्राम पंचायत माछलिया के वाडली फलिया में E5 INFRA STRUCTURE PRIVATE LIMITED COMPANY द्वारा फोरलेन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वहां पर उपर पहाडी से बरसात के पानी के निकास हेतु पुलिया निर्माण कराये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में एडीएम द्वारा संबधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिले के संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
