राजेंद्र राठौर
झाबुआ 4 मई, 2023। मिशन महिमा अन्तर्गत 3 मई को थांदला और पेटलावद जनपद सभाकक्ष में और 4 मई को झाबुआ और मेघनगर जनपद सभाकक्ष में मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। झाबुआ को माहवारी अनुकूल बनाने के लिए जिले के मिशन महिमा कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। साथ ही झाबुआ के 40 गांवों में महिला एवं बाल हितेषी ग्राम पंचायत बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
महिला और बच्चों के अनुकूल ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक से कई ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। मॉडल महिला एवं बाल हितेषी ग्राम पंचायत गठन करने के लिए प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता, जन अभिजन परिषद की जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत सदस्य, पेसा मोबिलाइजर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पीछे का उद्देश्य लोगों को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करना, मासिक धर्म पर चुप्पी तोड़ना, मासिक धर्म के प्रबंधन के लिए आवश्यक चीजों, उनके रोजकार बृद्धि, बाल विवाह पर रोक, स्कुल जाना आवश्यक करना और महिलाओं को उनके सशक्तिकरण के लिए बनाई गई सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने जैसे विषय को ग्राम सभा विकास योजना में शामिल करने हेतु 3 मई को रामा और राणापुर ब्लॉक में यह प्रशिक्षण रखा गया था।