पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में सियासी हलचल मची हुई है. हालाँकि किसी प्रकार की घटना न हो इसके लिए इस्लामाबाद के कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है.
कैसे हुई गिरफ्तारी ?
इस्लामाबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इमरान की गिरफ्तारी कादिर ट्रस्ट केस में की गई है. वहीँ उनकी पार्टी पीटीआई ने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान खान को कोर्ट के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तारी के दौरान इमरान खान के साथ के पाक रेंजर्स द्वारा धक्का मुक्की भी की गई है.
पहले ही जारी हो चुका है वारंट
बताते चले कि भृष्टाचार के आरोप में कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी का वारंट 1 मई को ही जारी कर दिया था. ये वारंट एनएबी रावलपिंडी द्वारा जारी किया गया था. फ़िलहाल वारंट जारी होने के 8 दिन बाद इमरान खान की गिरफ़्तारी कर ली गई है.

गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने वीडियो साझा कर लगाए कई आरोप
बताते चले कि गिरफ्तार होने से पहले इमरान खान की पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमे इमरान खान विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा, ‘मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है. वो मुझे जेल में डालना चाहते हैं. मैं इसके लिए तैयार हूं।’
اسلام آباد عدالتی پیشی کیلئے روانگی سے قبل چیئرمین تحریک انصاف کا خصوصی پیغام
آئی ایس پی آر کی پریس ریلیز پر خصوصی ردعمل #BehindYouSkipper pic.twitter.com/NtrcUSrwwY
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
.इसलिए हुई पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान खान को भृष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताते चलें कि ये एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है. आरोप है कि, इमरान खान ने बतौर प्रधानमंत्री इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी रूप से करोड़ों रुपए की जमीन दी थी. इस बात का खुलासा मलिक रियाज ने किया था.
मलिक रियाज ने आरोप लगाया था कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली. विशेष बात यह है कि अल कादिर यूनिवर्सिटी में दो ही ट्रस्टी है. इमरान और उनकी पत्नी बुशरा, लगभग 90 करोड़ लागत की इस यूनिवर्सिटी में 6 साल में सिर्फ 32 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है. इमरान खान के ऊपर करीब 108 केस हैं. इनमें से 4 ऐसे मामले हैं, जिनमें उनकी गिरफ्तारी हो सकती थी.
इमरान की पार्टी ने लगाए ये आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने आरोप लगाते हुआ कहा कि, हाईकोर्ट इस समय रेंजर्स के कब्जे में है, और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि इमरान की कार को भी घेर लिया गया था. पीटीआई के एक अन्य नेता अजहर मशवानी का आरोप है कि इमरान को कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने किडनैप कर लिया है. मशवानी के अनुसार उनकी पार्टी ने देशभर में अपने समर्थकों को इकट्ठा होने के लिए कहा है.
جس لیڈر کو اپنی جان سے زیادہ آپکی آزادی کی فکر ہے، اس کے لیے باہر نکلیں !!#نکلو_خان_کی_زندگی_بچاؤ pic.twitter.com/TKDRYFzL0r
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
वहीं दूसरी ओर इमरान खान की गिरफ्तारी से ठीक पहले वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने इमरान खान के द्वारा सेना पर लगाए गए गंभीर आरोपों की निंदा की है.
इमरान के वकील ने लगाए टॉर्चर करने के आरोप
इसी घटना क्रम में इमरान खान के वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को शीशे तोड़कर गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उन्हें भी चोटें आई हैं. इमरान खान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया गया है. पार्टी का दावा है कि इमरान खान के वकील कोर्ट परिसर में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.
ISPR ने इमरान खान को दी चेतावनी
ISPR (इण्टर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स पाकिस्तान) ने कहा है कि उनके पास स्पष्ट रूप से झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयानों और प्रचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है. वहीं इमरान खान ने आरोप लगाया है कि, आईएसआई के शीर्ष अधिकारी मेजर-जनरल फैसल नसीर, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें दो बार मारने की कोशिश की, वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की नृशंस हत्या में भी शामिल थे. इमरान खान की यह टिप्पणी तब आई जब वह लाहौर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पुलिस को किया तलब
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को तलब किया. जस्टिस फारूक ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे. आप यह बताएं कि इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया?