झाबुआ मध्य प्रदेश में जन सेवा अभियान के तहत् शिकायतों का निराकरण

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 12 at 44604 PM
#image_title
राजेंद्र राठौर 
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चरण 2
जिला झाबुआ
दिनांक 12.05.2023 को शासन के आदेशानुसार जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान  में शिकायत निवारण द्वितीय चरण हेतु प्रत्येक थानों में शिविर आयोजित किया  किया गया
इसी तारतम्य में संपूर्ण जिले में पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं समस्त अनुभाग अधिकारी पुलिस द्वारा स्वयं उपस्थित होकर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान समस्त सीएम हेल्पलाइ एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों एवं उपस्थित आम जनता की शिकायतों का मौके पर ही  निवारण किया गया
थाना कोतवाली पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशन में एवं उपस्थिति में जन निवारण अभियान चलाया गया जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली सुरेंद्र गडरिया एवं थाने का स्टाफ उपस्थित था थाना कोतवाली पर प्राप्त कुल 10 शिकायतों में से में 05 शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया

WhatsApp Image 2023 05 12 at 44603 PM 2
   जन सेवा अभियान के तहत् शिकायतों का निराकरण
थाना थांदला पर अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) थांदला की अध्यक्षता तथा सहायक लोक अभियोजन अधिकारी रवि राय एवं थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कैलाश चौहान की उपस्थिति में आयोजित शिविर में CM हेल्‍प लाईन शिकायतकर्ता एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत के आवेदकों को थाने पर बुलाया जाकर शिविर के दौरान CM हेल्प लाईन की कुल 03 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया ।
थाना कल्याणपुरा मैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन व उपस्थिति में टीआई  अनिल बामनीया एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा जन शिकायत निवारण अभियान चलाया गया जिसमें कुल 25 शिकायतों का निवारण किया गया
थाना रायपुरिया पर टीआई राजकुमार  कंसारिया के नेतृत्व में जन सेवा शिकायत निवारण शिविर के तहत 02 सीएम हेल्पलाइन शिकायत एवं 04 सामान्य शिकायतों का निवारण किया गया. थाना पेटलावद पर अनुभाग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सोनू डावर एवं टीआई पेटलावद राजू बघेल के द्वारा जन शिकायत निवारण शिविर चलाया गया जिसमें कुल 02 सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निवारण किया गया.

WhatsApp Image 2023 05 12 at 44603 PM 1
   जन सेवा अभियान के तहत् शिकायतों का निराकरण
इसी प्रकार थाना मेघनगर में टीआई तूर सिंह डावर एवं स्टाफ द्वारा जन शिकायत निवारण शिविर में कुल 4 सीएम हेल्पलाइन शिकायत एव  01 सामान्य शिकायत का मौके पर ही निराकरण किया गया. थाना काकनवानी  पर अनुभाग अधिकारी रविंद्र राठी की उपस्थिति एवं निर्देशन में टीआई दिनेश रावत एवं स्टाफ द्वारा  01सीएम हेल्पलाइन एवं 01 सामान्य शिकायत का निकाल किया गया.
थाना कालीदेवी हीरू रावत द्वारा जन सेवा शिकायत निवारण शिविर के वरिष्ठ कार्यालय की शिकायतों का निराकरण किया गया. जिले में मध्यप्रदेश शासन मंशा अनुसार जन सेवा शिकायत निवारण शिविर का पुलिस अधीक्षक झाबुआ  अगम जैन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.
Share This Article
Leave a Comment