चित्रकूट उत्तर प्रदेश में भाजपा से अमित द्विवेदी ने मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिएहैट्रिक जीत हासिल की 

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 14 at 83250 AM 1
#image_title

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मऊ तहसील को प्रथम नगर पंचायत 2023 का दर्जा मिला ।ऐसे ही उत्तर प्रदेश में बहुत से नए नगर पंचायतों का सृजन हुआ है ।इसी क्रम में मऊ नगर पंचायत में सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार अध्यक्ष पद की जीत के लिए खड़े किए थे लेकिन अमित द्विवेदी भाजपा से संयोगवश प्रथम बार नगर पंचायत अध्यक्ष चुने गए। और इनको प्रथम नगर पंचायत मऊ के अध्यक्ष का दर्जा मिलता रहेगा । पिछले पंचवर्षीय में मऊ ग्राम पंचायत थी उसमें अमित द्विवेदी ने प्रधान पति के रूप में 5 साल काम किया इसके बाद पुनः दुबारा इनको प्रत्याशी अध्यक्ष पद के रूप में लोगों ने अमित द्विवेदी को पसंद किया। भाजपा पार्टी ने भी उनको पसंद किया तब उन्होंने सब का आशीर्वाद लेकर के नगर पंचायत अध्यक्ष पद हासिल कर हैट्रिक जीत हासिल कर लिया ।

WhatsApp Image 2023 05 14 at 83250 AM
 

वैसे तो चित्रकूट के 3 नगर निकाय के सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया है । मऊ नगर पंचायत में अमित द्विवेदी ने सबसे अधिक मत 2964 वोट पाकर 1509 वोटों से विजई हुए ।वहीं पर दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी संदीप त्रिपाठी ने 1566 वोट हासिल किए ,सपा से तीसरे नंबर पर सचिन रस्तोगी ने 1322 वोट हासिल किए तथा चौथे नंबर पर जमुना प्रसाद केसरवानी बहुजन समाज पार्टी से 1025 वोट हासिल किए। अमित द्विवेदी ने भाजपा पार्टी के लिए एक युवा नेता के रूप में उभरे हैं और अपने आचार व्यवहार से मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष चुने गए।

WhatsApp Image 2023 05 14 at 83345 AM

अमित द्विवेदी के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश के साथ अमित द्विवेदी का प्रचार प्रसार किया और अपना दल एस के विधायक लल्ली भाई, पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं ने भी इस पद के लिए इनका प्रचार प्रसार किया है।और अमित द्विवेदी के यूथ ब्रिगेड समूह में कुछ चेहरे प्रभावशाली हैं कि जैसे ध्रुव त्रिपाठी आदि जिन्होंने अमित द्विवेदी को जीत दिलाई।जीत के बाद अमित द्विवेदी ने कहा कि नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के सफल प्रयास के लिए और नगर के सभी बुजुर्गों माताओं नौजवान साथियों एवं सभी के आशीर्वाद से मुझे जीत मिली है । इसको कभी भुला नहीं पाऊंगा मैं आप लोगों के लिए हमेशा तत्क्षण तत्पर खड़ा रहूंगा ।

आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा और नगर के विकास के लिए पूरी तरह से मेहनत लगा से प्रयास करूंगा ।आप सभी को धन्यवाद देता हूं कि आप लोग अपना स्नेह और अपना आशीर्वाद बनाए रखें । रुझान आते-आते दोपहर से ही अमित द्विवेदी को जीत की बधाई देने वालों की भीड़ लगती गयी।उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी है जो लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव के लिए शुभ संकेत हैं । अन्य पार्टियां आगे बहुत कमजोर होती जा रही हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी जी और मोदी जी ने विरोधियों की हवा ही निकाल दी है। भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा है कि हमारी पार्टी में उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने अच्छा परिणाम पाया है ।इस चुनाव में सहयोग के लिए सभी प्रदेशवासियों को धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं।

Share This Article
Leave a Comment