हमीरपुर-टू व्हीलर वाहन स्कूटी का काटा सीट बेल्ट का चालान-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 15

. वाहरे कानून और वाहरे कानून के नुमाइंदे, जनपद हमीरपुर के आरटीओ साहब को नहीं दिखता है टू व्हीलर और फोर व्हीलर में फर्क टू व्हीलर वाहन का सीट बेल्ट का काटा चालान

दूषित मानसिकता से बना नया मोटर व्हकिल एक्ट में लोगो की सुरक्षा के बजाय मात्र आर्थिक रूप से शोषण करने का तरीका कानून के रखवारे ढूंढते रहते हैं और यही वजह बनती है उनकी जगह हसाई

बात सीटबेल्ट की ही करें तो 7 सीटर मैजिक में 15 से 20 सवारियां भरकर मुख्यालय से ही वाहन फर्राटा भरते है और इतना ही नही थ्री सीटर आपे भी 12 से 15 सवारियां भरकर मुख्य मार्गो पर फर्राटा भरते है ,

ताज्जुब तो तब होता है जब कार्यवाही का दम भरने वालो की नाक की नीचे से इनका गुज़रना होता है और ये मूक दर्शक बने रहते है, इसका मुख्य कारण वाहन चालकों से दलाली लेना
इन्हें अत्यधिक सवारियां नही दिखाई देती,

आज आरटीओ साहब हमीरपुर ने महान कार्य करते हुए स्कूटी में सीट बेल्ट का चालान काट दिया, जब पीड़ित ने इस बारे में आरटीओ अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा मिस्टेक से सीट बेल्ट का चालान कट गया है

लेकिन जब चालान कट गया है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते आपको चालान की रकम भरनी ही पड़ेगी,

क्या यह पत्थर की लकीर हो गया है जो गलत भी सही साबित करने की कोशिश की जा रही है, क्या ऐसे भ्रष्ट और जिनको कानून के बारे में पता ही नहीं है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए,

 

Share This Article
Leave a Comment