चित्रकूट मऊ कोतवाली में इन दिनों चल रहा है सघन चेकिंग अभियान

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 27 at 70850 AM

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मऊ कोतवाली में इन दिनों चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात के नियमों सहित संदिग्ध व्यक्ति ,मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मऊ कोतवाली के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपने ही कोतवाली के क्राइम इस्पेक्टर व हल्का प्रभारियों व कांस्टेबलों के साथ मिलकर मऊ चौराहा में इन दिनों लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। और मऊ कोतवाली ने लाखों रुपए का इ चालान काटा भी है।

WhatsApp Image 2023 05 27 at 70851 AM

वह मात्र यातायात के नियमों के अनुसार जब से चित्रकूट जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में वृंदा शुक्ला ने कार्य भार संभाला है तबसे जिले में खासकर मादक पदार्थों के धंधों पर अंकुश लगा दिया है। बहुत से मादक पदार्थ सप्लाई करने वालों को सीधे जिला कारागार पहुंचाया है और बहुत से शराब माफियाओं पर कार्यवाही भी हुई है । चित्रकूट की जनता का कहना है कि जब से नए कप्तान के रूप में शुक्ला जी आई हैं तब से जिले में सभी थानों में ज्यादातर नियम और न्याय से काम किए जाते हैं ।अभी हाल ही में मऊ कोतवाली के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मऊ नगर पंचायत चुनाव में बहुत ही सहजता से सबको संतुष्ट कर के चुनाव कराया और जरूरत पड़ने पर कार्यवाही करनी पड़ी तो किया।

WhatsApp Image 2023 05 27 at 70851 AM 1

हमेशा मऊ कोतवाल अपने स्टाफ के साथ मऊ कस्बे में पैदल गस्त करके सभी प्रकार के गैर कानूनी प्रक्रिया करने वालों पर नजर रखते हैं और उनको समझाते हैं और ना मानने पर कार्रवाई भी करते हैं । मऊ कस्बे में इन दिनों एंटी रोमियो अभियान के तहत लेडी कांस्टेबल कभी सादे ड्रेस में निकलते हैं। तो मजनूओं को पकड़ती हैं और जब वर्दी पहनकर निकलती हैं तो कॉलेज बाजार में आने वाली माताओं, बहनों से पूछा जाता है कि आपको किसी का डर तो नहीं है। तो माताएं, बहनें कहती हमें योगीराज में किसी भी चीज का भय और डर नहीं है। इस प्रकार से इन दिनों मऊ कोतवाली में अपने पूरे सर्किल में शांति व्यवस्था कायम रखने में तत्पर लगी हुई है और शांति व्यवस्था बनाए हुए भी है।

Share This Article
Leave a Comment