राजेंद्र राठौर
झाबुआ , नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” 31 मई 2023 के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग जिला झाबुआ के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत के लिए एक दृष्टिकोण को अपनाते हुए, ‘‘हमे भोजन की आवश्यकता, तम्बाकू की नही‘‘ के खतरे के खिलाफ लड़ने के लिए संकल्प लिया गया।
31 मई को ‘‘तम्बाकू को छोड़ दो जीवन को मोड़ दो‘‘ नशे से आजादी के संचालन की श्रंखला में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं न्याय विभाग द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सुबह 8 बजे राजवाडा चौक से आजाद चौक, थांदला गेट से होते हुए जिला अस्पताल झाबुआ तक आयोजित की गई।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की हर साल एक विशेष थीम तय होती है। इस वर्ष की थीम काफी खास है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 की थीम ’वी नीड फूड-नॉट टोबैको’ है। इस थीम का उद्देश्य तम्बाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना है।
सामाजिक एवं न्याय विभाग द्वारा प्रातः 11.30 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झाबुआ में तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को तम्बाकू के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। सेहत के लिए तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है।
कलेक्टर द्वारा बताया गया कि तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। हालांकि ये बात जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। लोगों में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।
सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा बताया गया कि धूम्रपान करने से धमनियां कमजोर होने लगती हैं और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। कुछ अध्ययनों में पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर बढ़े हार्ट अटैक के लिए धूम्रपान को भी एक संभावित कारक बताया गया है। इसके अलावा तम्बाकू का उपयोग से कैंसर या फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है। साथ ही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में भी बताया गया।
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा बालिकाओं द्वारा बनाए गए पोस्टर देखा गया व बालिकाओं द्वारा पोस्टर की विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर द्वारा बालिकाओं द्वारा बनाए गए पोस्टर की प्रशंसा की गई व उत्कृष्ट 3 पोस्टर को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही सभी के द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया गया। लोगों को तम्बाकू के सेवन से रोकने के लिए इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, उप संचालक दिनेश वर्मा, सामाजिक एवं न्याय विभाग सहायक संचालक पंकज साँवले, नोडल जिला तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ. राजेश डावर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजाराम खन्ना, स्वास्थ विभाग प्रवीण यादव, समन्वय जिम्मी निर्मल एवं सारा सेवा संस्थान समिति के सदस्य उपस्थित रहे।