समस्तीपुर-महागठबंधन कार्यालय का उदघाटन पुरानी पोस्ट ऑफ़िस रोड स्थित हुआ-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 07 at 11.05.56 AM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के महागठबंधन के कॉंग्रेसी उम्मीदवार डॉ० अशोक कुमार के चुनाव कार्यालय का उदघाटन पुरानी पोस्ट ऑफ़िस रोड मे बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा के कर कमलो द्वारा सम्पन हुआ। इस अवसर पर महागठबन्धन के सभी दलो के कार्यकर्ताओं काफी बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे। उन्होंने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि तन, मन और धन लगा कर इमांनदरी और निष्ठा से अपने उम्मीदवार को विजय दिलाने कि दिसा मे कार्य करें। इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। इस अवसर पर उनलोग के अलावे पूर्व श्री चन्द्रबली ठाकुर, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव रामकलेवर प्रसाद सिंह, पूर्व युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तरुण कुमार, आर एल एस पी के जिला अध्यक्ष अनंत कुमार कुशवाहा, हम के जिला अध्यक्ष सतन्द्र यादव, राजद के प्रदेश महासचिव फैजुल रहमान फैज, डोमन राय, प्रो मकुन्द कुमार, युवा कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी,अरुण कुमार राय, राहुल कुमार, युवा कॉंग्रेस के उपाध्यक्ष जमशेद आदिल, अशोक कुमार सिंह, गोपल शर्मा, शोहैल अहमद, लाल बाबू महतो,अबू तनवीर, मनीष यादव, बिट्टू चौधरी सहित आदि लोग उपस्तिथ थे।

Share This Article
Leave a Comment