सुनील कुमार
बरेली सिरौली। मामला जनपद बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव रमपुरा भूड़ का है। जहां दहेज की खातिर एक नवविवाहिता को जहर पिलाकर मारने की शिकायत थाना सिरौली में की गई है। नवविवाहिता के भाई आशीष पाल सिंह ने थाना सिरौली पुलिस को लिखित शिकायत पत्र में बताया कि उसने अपनी बहन सरोज की शादी 6 वर्ष पूर्व सिरौली क्षेत्र के गांव पिपरिया उपराला में नकुल कुमार के साथ की थी। जिसमें उन्होंने पूर्ण दान दहेज देकर विवाह किया था। शादी के डेढ़ साल बाद से ही दहेज को लेकर बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि और 2 वर्ष पूर्व विवाहिता को फांसी के फंदे पर मारने के उद्देश्य से लटका दिया था शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और आनन-फानन में फंदे से विवाहिता को उतारा गया। अब तीन-चार दिन पूर्व उन्होंने विवाहिता को जहरीला पदार्थ पिला दिया इसके बाद आनन फानन में उसको मुरादाबाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी सूचना विवाहिता के मायके वालों को नहीं दी गई मृतक सरोज का मुरादाबाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। इलाज के दौरान नवविवाहिता सरोज की दर्दनाक मौत हो गई। भाई आशीष पाल सिंह ने थाना सिरौली पुलिस को दहेज लोभियों के खिलाफ तहरीर देकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की हैं।