जी.बी. मोदी के वार्षिक समारोह में किया प्रतिभाओं का सम्मान
झुंझुनू।शाह मार्केट स्थित जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह शनिवार रात्रि को विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद एम. गाडिया अध्यक्ष राजपुताना शिक्षा मण्डल मुम्बई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल एवं चीफ जस्टिस नवरंग लाल टिबड़ेवाल ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. घासीराम वर्मा अमेरिका प्रवासी थे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमर सिंह पचार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व रमाकांत टिबड़ेवाल प्रमुख उद्योगपति,दीनबन्धु जालान, अनील एस. ढ़ेढि़या मुम्बई थे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शेखावाटी की भूमि भामाशाहों की धरती है जहां नारी शिक्षा को लेकर सभी का योगदान रहा है,उन्होनें बिड़ला परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि घनश्याम दास बिड़ला ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होनें जिले में शिक्षा का अलख जगाया। वर्मा ने कहा कि जिले के सभी भामाशाह घनश्याम दास बिड़ला बने। इस अवसर पर डॉ़ वर्मा ने अपनी पहली स्कॉलरशिप ढ़ाई रूपये की पिलानी से जो मिली थी,उसी को जिन्दगी बदलने का कारण बताया और जी.बी मोदी प्रबन्धन की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल टिबड़ेवाला ने कहा कि आधुनिक जगत की शिक्षा देने के लिए हम भर्षक प्रयत्न कर रहे हैं,उन्होनें विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं की सराहना कर उन्हें अपना कैरियर चुनने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पचार ने भी अपने विचार रखते हुए विद्यालय को सहयोग देने की घोषणा की और विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स
बताए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद एम.गाडिया ने राजपुताना शिक्षा मण्डल की ओर से देशभर में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया जिससे वे इस डिजिटल युग में आगे बढ़ सकें। इस वार्षिक समारोह में राजपुताना शिक्षा मण्डल के सचिव उमेश मोदी ने कहा कि ट्रस्ट की ओर अब तीन विद्यालय झुंझुनू में शुरू कर दिये गए हैं जहां से हजारों विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होनें सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों व स्टाफ के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिनमें सरस्वती वन्दना,क्रिसमस नृत्य,नवरात्रि,होली व ईद मिलन व पंजाबी भंगड़ा व धारा 370 हटाने पर देशभक्ति गीत सहित हास्य की प्रस्तुतियां दी तथा करीब 200 विद्यार्थियों व अभिभावकों का सम्मान किया जिन्होनें विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धि हासिल की। विद्यालय प्राचार्या रंजना मित्तल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय सचिव दिनेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया और अतिथियों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों व अध्यापिका बबिता वर्मा और शिखा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जे.बी. शाह कॉलेज के शाह परिवार के घनश्यामदास शाह, एस.एस. मोदी ट्रस्ट के शशिकान्त मोदी, सुनिता मोदी, सुष्मा टिबड़ेवाल,वीणा जालान, श्रवण केजड़ीवाल सचिव जी.बी. मोदी विद्या मन्दिर,मालीराम वर्मा,डॉ. नीरू खींचा, हरदयाल चकबास,अरूणा शर्मा श्रम कल्याण अधिकारी सहित अभिभावक व विद्यालय स्टाफ मौजूद था।