झाबुआ मध्य प्रदेश में बोहरा समाज ने वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्यशाला आयोजित की

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 13 at 30105 PM

 

जल संग्रहण पर समय रहते चिंता जरूरी -कांठी

झाबुआ, समय रहते पानी का दुरुपयोग नहीं रोका गया तो हमें बड़ा पछताना पड़ेगा घर फैक्ट्री मैरिज गार्डन एवम बड़े स्थल पर वाटर हार्वेस्टिंग लगाना चाहिए ।इसमें उपयोग में होने वाली सामग्री प्राकृतिक है यह कुछ ज्यादा महंगी नहीं है पर इसकी वैल्यू करोड़ों से ज्यादा है ।प्रायः यह देखने में आता हैं की सिर्फ इसे सरकारी बिल्डिंग और प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा इसे लगाकर इतिश्री कर ली जाती हैं जो की गलत हैं समय समय पर इसको री ऑपरेट करना चाहिए उक्त विचार बोहरा समाज के वाटर हार्वेस्टिंग कार्यशाला में संजय कुमार काठी ने रखे।

WhatsApp Image 2023 06 13 at 30105 PM 2

बोहरा समाज के वरिष्ठ नूरुद्दीन भाई बोहरा ने बताया कि समाज के धर्मगुरु द्वारा सभी नगरों गांव के समाज गण एवं वासियों से पानी की उपयोगिता को जरूरत के हिसाब से ध्यान में रखते हुए घर घर में वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का अनुरोध किया है आपने बताया कि कई वर्षों से निर्माण क्षेत्र में कार्य कर रहा है संजय कुमार काठी जिन्हें वाटर हार्वेस्टिंग का अच्छा अनुभव है उनके माध्यम से वाटर हार्वेस्टिंग की विशेष टिप्स समाज गण को देने के लिए यह कार्यशाला रखी गई है।
कांठी ने वाटर हार्वेस्टिंग के कई पैटर्न की जानकारी देते हुए घर में बोरवेल के पास लगाने वाली सिस्टम की विस्तृत जानकारी कार्य शाला में दी और नगर वासियों से इसे जल हैं तो जीवन के संकल्प के साथ लगाने की अपील की।

Share This Article
Leave a Comment