राजेंद्र राठौर
झाबुआ 13 जून, 2023। अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किए गए। जनसुनवाई में कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्राम पंचायत मिण्डल के सरपंच द्वारा बताया गया कि मिण्डल में 7-8 ऐसे ट्यूबवेल है जो पूर्णतः शासकीय है जिसमें कुछ दबंग दारो द्वारा मोटर डालकर निजि उपयोग किया जा रहा है। जिससे आस-पास के परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है। ट्यूबवेल पर अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी पांगला पिता कुका वसुनिया निवासी वार्ड क्रमांक 04 नवापाडा मेघनगर द्वारा विद्युत पोल स्थापित करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
ग्राम पंचायत मिण्डल के सरपंच द्वारा मावी, माता, डामोर, परमार, सरपंच (नवीन) फलिया एवं अमलियार फलिए में नल-जल योजना अन्तर्गत पाईप लाईन बिछाई जाने, प्रार्थी सावर पिता कालु भाबोर निवासी ग्राम पंचायत आमलीफलिया के लिमडी फलिया द्वारा लिमडी फलिया में नवीन हैण्डपम्प स्वीकृत करने, प्रार्थी रालिया पिता भूरा डामोर निवासी ग्राम पंचायत फुटीया द्वारा ग्राम फुटीया में नवीन हेण्डपम्प खनन करवाये जाने एवं प्रार्थी कल्लु पिता इन्दरसिंह मेड़ा निवासी ग्राम कालापीपल द्वारा खोबरा एवं मेड़ा फलिया में नवीन हेण्डपम्प खनन करवाये जाने के सबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रार्थी रेवजी पिता भातु निनामा निवासी हिराखादन द्वारा तेरसिंग, दोलसिंग, कलसिंग, दावित, रमेश एवं जोसफ के विरूद्ध प्रार्थी की निजी भूमि को पटवारी एवं कोटवाल के साथ मिलकर अपने नाम एवं सीमाकंन करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी मानु पिता सतु मकवाना निवासी ग्राम ढेबर पिपला तहसील मेघनगर द्वारा सरपंच पति वलसिंह पिता दल्ला भूरिया के विरूद्ध प्रार्थी के खेत में बिना पूछे जेसीबी से मिट्टी खोदकर निकाल लेने एवं पूछे जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रार्थी द्वारा पुलिस एवं तहसीलदार को शिकायत करने पर भी निराकरण नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रार्थीया पिंकी पिता स्वर्गीय वेस्ता भाबोर निवासी उमरी फलिया थाना झाबुआ द्वारा नरवा पिता दिता सिंगाड़िया, प्रेमसिंह पिता दिता सिंगाड़िया, दिता पिता पिसीया सिंगाड़िया एवं सरमा पति दिता सिंगाड़िया के विरूद्ध जान से मारने की धमकी देकर जबर जस्ती घसीटकर अपने साथ ले जाने एवं नरवा द्वारा प्रार्थीया के साथ बलात्कार कर गर्भवती कर अपने घर छोड़ दिया गया। प्रार्थीया ने आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर जेल भेजने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए।
अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनां का संबंधित अधिकारीगणों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार, डिप्टी कलेक्टर विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।