राजेंद्र राठौर
झाबुआ 21 जून, 2023। नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बनी में योगाभ्यास करवाया गया।
योग दिवस 2023 की थीम ’वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम से तात्पर्य धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली द्वारा बताया गया योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई सारे फायदे पहुंचते हैं। योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मनाया जाता है। योग एक प्राचीन अभ्यास है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई और इसने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है।
प्रधानाध्यापक तेजालाल भुरिया ने कहा कि भारत को योग गुरु कहा जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है।
आयुष विभाग से डॉ. राहुल कुमार धमावत, सीएचओ निहारिका रायपुरिया ने योगाभ्यास के साथ सूर्यनमस्कार करवाकर लोगो को युवाओं को दैनिक जीवन में योग करने की शपथ दिलवाई ।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाध्यापक तेजालाल भुरिया,अनिल वाखला,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवीका दीपिका गवली,आयुष विभाग से डॉ. राहुल कुमार धमावत, सीएचओ निहारिका रायपुरियाबनी युवा मंडल अध्यक्ष राहुल मचार,लोकेंद्र निनामा,नितिका पचाया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमला डिंडोर,बसंती भुरिया,सूरज,निशा परमार, आशा कार्यकर्ता और युवा मंडल सदस्य लोकेंद्र निनामा,राम मचार एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
झाबुआ मध्य प्रदेश में नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
Leave a Comment
Leave a Comment