मध्य प्रदेश के झाबुआ में नगर पालिका सीएमओ सफाई कर्मचारियों से हुए रूबरू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 23 at 43709 PM

राजेंद्र राठौर

नगर के प्रत्येक मोहल्ला गली में साफ सफाई स्वच्छता के लिए दिए टिप्स

मकान के सामने सड़क पर कचरा फेंकते हुए पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की मुनादी

मध्य प्रदेश,झाबुआ: आज नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी जाबिर खान ने नगर पालिका परिषद में कार्यरत समस्त सफाई कर्मियों से रूबरू होकर नगर में साफ सफाई स्वच्छता के प्रति उन्हें जागरूक किया। साथ ही सफाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत हुए जहां सफाई कर्मियों ने ड्रेस कोड सफाई उपकरण और नियमित समय पर वेतन की मांग की। सीएमओ जाबिर खान ने तत्काल उनकी समस्या का समाधान करने के लिए उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा, कि मेरे अधिकार क्षेत्र मैं आपकी समस्या का समाधान होता है। मैं निश्चित रूप से शीघ्र ही समस्या का समाधान कराऊंगा। हम यहां से प्रस्ताव पारित कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेज कर समस्या का समाधान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। परंतु समस्त सफाई कर्मी आज शपथ ग्रहण कर ले, कि हम स्वच्छता के लिए नगर के प्रत्येक वार्ड के मोहल्ले के निवासियों से भी स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए सहयोग की मांग करेंगे। जनता का सहयोग और सफाई कर्मियों का सहयोग ही नगर को स्वच्छ व सुंदर बना सकता है।

WhatsApp Image 2023 06 23 at 43710 PM

आज नगर पालिका परिषद की और से नगर के मुख्य मार्गो, नगर के प्रत्येक वार्ड मोहल्लों में मुनादी करा दी गई है, कि कोई भी व्यक्ति व्यापारी सड़क पर व घर के बाहर कूड़ा करकट कचरा फेंकते हुए पाया गया तो उस पर चालानी कार्रवाई करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज राठौर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी जाबिर खान को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल, टोनी मलिया एवं नगरपालिका के समस्त सफाई कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment